December 27, 2024

प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने छोडी कांग्रेस

पत्नी सहित भाजपा में शामिल हुए डॉ.शर्मा,कांग्रेस की पोल खोलने का दावा

रतलाम,19 नवंबर (इ खबरटुडे)। अपनी पत्नी को महापौर पद का टिकट नहीं दिए जाने से नाराज कांग्रेस के प्रदेशdr.rajesh sharma सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने आज कांग्रेस छोड दी और पत्नी सहित भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन की मौजूदगी में डॉ.शर्मा ने भाजपा में प्रवेश किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ शर्मा कांग्रेस से महापौर पद के टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे। पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया से अपनी नजदीकी,विधानसभा चुनाव में एन वक्त पर टिकट छीन लिए जाने के बाद किए गए वादे को लेकर डॉ.शर्मा को पूरी उम्मीद थी कि महापौर पद का टिकट उनकी पत्नी को ही दिया जाएगा। लेकिन आखरी वक्त पर उनके आका कांतिलाल भूरिया ही उन्हे दगा दे गए और कांग्रेस का टिकट डॉ.शर्मा की बजाय संजय दवे की झोली में डाल दिया गया। टिकट काटे जाने के बाद डॉ शर्मा ने मीडीया को इस आशय के बयान भी दिए थे कि उन्हे काफी अधिक प्रताडित किया गया था और वे समय आने पर इसका खुलासा करेंगे। तभी यह तय हो गया था कि डॉ.शर्मा कांग्रेस छोड देंगे।
मंगलवार को रांगोली भवन में भाजपा के संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन की उपस्थिति में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसी सम्मेलन के दौरान डॉ.शर्मा ने सपत्नीक भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। अपने सम्बोधन में डॉ.शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वे कांग्रेस की पोल खोलेंगे और बताएंगे कि डेढ दशक तक कांग्रेस की सेवा करने के बावजूद उनके साथ क्या क्या किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds