January 23, 2025

नि:शक्तजन कल्याण शिविर 25 फरवरी से 15 मार्च तक (संशोधित कार्यक्रम)

रतलाम 25 फरवरी(इ खबरटुडे)।नि:शक्तजनों को विभिन्न प्रकार से लाभान्वित किये जाने एवं उनसे संबंधित जानकारियों को अद्यतन करने के लिये जिले में 25 फरवरी से 15 मार्च तक शिविर आयोजित किये जायेगे।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम द्वारा बताया गया कि रतलाम जिले में नि:शक्तजनों के यूनिक डिजिटल परिचय पत्र बनाये जाने हेतु समग्र स्पर्श पोर्टल पर नि:शक्तजनों के नि:शक्तता प्रमाण पत्र फोटो एवं मोबाईल नम्बर अपलोड कर चिन्हाकंन एवं सत्यापन का कार्य किया जाना है।
 इस हेतु विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 25 फरवरी से 15 मार्च तक प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शक्तजनों के यथाशिविर स्थल पर ही नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाकर प्रदाय किये जायेगे। इस हेतु दिनांक 25 एवं 26 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट, नगर परिषद आलोट, नगर परिषद ताल एवं नगर परिषद बड़ावदा हेतु शिविर का आयोजन जनपद पंचायत आलोट में किया जावेगा,
दिनांक 29 फरवरी एवं 1 मार्च  को जनपद पंचायत जावरा एवं नगर पालिका जावरा हेतु शिविर का आयोजन जनपद पंचायत जावरा पर एवं दिनांक 03 मार्च एवं 04 मार्च को जनपद पंचायत पिपलौदा एवं नगर परिषद पिपलौदा हेतु शिविर का आयोजन जनपद पंचायत पिपलौदा एवं दिनांक 07 मार्च एवं 08 मार्च को जनपद पंचायत बाजना हेतु शिविर का आयोजन जनपद पंचायत बाजना में किया जावेगा। इसी प्रकार दिनांक 10 मार्च एवं 11 मार्च को जनपद पंचायत रतलाम, नगर निगम रतलाम, नगर परिषद नामली एवं नगर परिषद धामनोद हेतु शिविर का आयोजन जनपद पंचायत रतलाम में एवं दिनांक 14 मार्च एवं 15 मार्च को जनपद पंचायत सैलाना एवं नगर परिषद सैलाना हेतु शिविर का आयोजन जनपद पंचायत सैलाना में किया जावेगा। उक्त कार्य हेतु शिविर स्थल पर कई विशेषज्ञों की डयुटी लगाई गई है। जो शिविर में आने वाले नि:शक्तजनों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाकर प्रदाय करेगें।

You may have missed