January 23, 2025

नगर निगम ने सुबह खोदी नाली ,रात में उसी में गिरे वाहन सहित राहगीर :देखिये लाइव वीडियो

rtm

रतलाम ,04 जुलाई (इ खबर टुडे ) । बुधवार रात को रतलाम नगर निगम का एक नया कारनामा सामने आया है। नगर निगम ने बुधवार सुबह न्यू रोड पर जलभराव की समस्या के चलते नालिया तो खोद दी लेकिन उनके आगे चिन्ह या सुचना बोर्ड लगाना भूल गये, नतीजा यह रहा की रात 8 बजे झमाझम बारिश में सड़क और नालियों में पानी एक समान हो गया जिससे सड़क पर चलने वाले 2 पहिया वाहन चालक वाहन सहित नालियों में जा गिरे।

क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया की बारिश में सड़क और नाली का पता लगाना असम्भव हो जाता है। क्षेत्र के ऋषभ कुमावत ने बताया कि सड़क पर चलने वाले करीब 5 दो पहिया वाहन चालक सड़क के भरोसे नाली में जा गिरे। जिसमे में से एक वाहन चालक का मोबाईल नाली में ही गिर गया।

देखिये लाइव वीडियो

घटना स्थल पर मौजूद नौजवानो ने नाली में गिरे लोगो बाहर निकला। ऋषब ने बताया कि जब प्रशासन को सुचना देने के बाद भी कोई नहीं आया तब आसपास के लोगो ने नाली के किनारे बड़े पत्थर रख नाली की निशानदेही कर लोगो को सावधान किया।

You may have missed