November 23, 2024

धार में श्रधालुओ पर लाठीचार्ज,आंसू गैस भी छोड़ी

धार,15 फरवरी (इ खबर टुडे )।  सुबह से पूजा होने के बाद अब भोजशाला में नजाम की तयारी की जा रही है। परिसर से बाहर बड़ी संख्या में पूजा के लिए पहुंचे लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया। पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया है। सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए जा रह हैं। अंदर जाने की कोशिश कर रहे हिंदुओं पर पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया है। आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। लोगों को हटाने के लिए हवाई फायर भी किया है।

एक से तीन बजे तक नमाज का समय तय होने से 100 मुस्लिम नमाज अदा करने कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच चुके हैं। तय समयानुसार पूजा का समय समाप्त हो चुका है, इसके बाद तीन बजे से पुन: पूजा की जा सकेगी। पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच मुस्लिमजनों को दूसरे गेट से भोजशाला परिसर में ले जा रही है। नमाज अदा कराने के लिए शहरकाजी पुलिस अफसरों के साथ भोजशाला पहुंचे  हैं। पूजा का समय समाप्त होने से दरवाजा बंद कर दिया गया है और दर्शनार्थियों को अंदर जाने से रोका जा रहा है। इसके लिए पुलिस हल्का बल भी प्रयोग कर रही है। भोजशाला पूरी तरह से खाली हो चुकी है।

शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती को लेकर भाजपा नेता एवं पुलिस अधिकारी इंदौर से धार के लिए निकले थे, लेकिन शंकराचार्य का काफिला धार की बजाय ओमकारेश्वर की ओर मोड़ दिया गया है। जो कि बिल्कुल विपरीत दिशा है। शंकराचार्य के बयान के बाद से ही शासन-प्रशासन की यही कोशिश रही है कि उन्हें भोजशाला जाने से रोका जाए। ओमकारेश्वर की ओर जाने के कारण शंकराचार्य के भोजशाला पहुंचने पर संशय बन गया है। इससे पहले भोजशाला उत्सव समिति के जुलूस को पुलिस ने करीब दस किलोमीटर पहले ही रोक दिया था, जिसके बाद टकराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया था। समिति प्रबंधन और प्रशासन में हुई बातचीत के बाद करीब पंद्रह से बीस हजार लोगों का कारवां भोजशाला परिसर में पहुंचा था।

You may have missed