January 23, 2025

दिव्यांग युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन 5, 6 एवं 7 अप्रैल को

hedicap
रतलाम 04 अप्रैल(इ खबरटुडे)।अपर कलेक्टर (विकास) जिला पंचायत रतलाम द्वारा बताया गया कि दिव्यांग युवक एवं युवतियों को उनके जीवन साथी के चयन में सहायता हेतु स्थानीय निकायों पर दिनांक 5, 6 एवं 7 अप्रैल 2016 को परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। 
परिचय सम्मेलन दिनांक 5 अप्रैल 2016 को जनपद पंचायत आलोट एवं जावरा हेतु नगर पालिका जावरा, नगर पंचायत आलोट, नगन परिषद ताल, नगर परिषद बड़ावदा में, दिनांक 6 अप्रैल 2016 को जनपद पंचायत पिपलौदा एवं सैलाना हेतु नगर पंचायत पिपलौदा एवं सैलाना में एवं दिनांक 7 अप्रैल 2016 को जनपद पंचायत रतलाम एवं बाजना हेतु आयुक्त नगर पालिका निगम रतलाम, नगर पंचायत नामली, नगर पंचायत धामनोद में किया जाना है।
(नि:शक्तजनों) के विवाह का सम्मेलन अलग से आयोजित किया जावेगा
परिचय सम्मेलन के पश्चात् दिव्यांग (नि:शक्तजनों) के विवाह का सम्मेलन अलग से आयोजित किया जावेगा। इस विवाह सम्मेलन में दिव्यांग जोड़ों को शासन की ओर से निम्नानुसार लाभ दिया जावेगा। दिव्यांग दम्पति में से एक नि:शक्त होने पर पचास हजार रूपये तथा दोनों के नि:शक्त होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन सहायता राशि शासन नियमानुसार सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रदान की जावेगी एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत पात्रता रखने पर कपिलधारा उपयोजना का लाभ दम्पत्ति को दिया जावेगा,
 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रत्येक दिव्यांग जोड़े को पच्चीस हजार रूपये
यदि दिव्यांग अंतर जाति वर्ग में होता हैं तो (एक नि:शक्तजन अजा होने पर) उसे आदिवासी विकास विभाग द्वारा दो लाख रूपये से लाभान्वित किया जावेगा, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, नि:शक्त हेतु आवश्यक उपकरण, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के लाभ एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रत्येक दिव्यांग जोड़े को पच्चीस हजार रूपये का पृथक से लाभ दिया जावेगा।

You may have missed