December 24, 2024

दिल्ली-NCR में आंधी से बिजली गुल, मेट्रो रुकी, IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें थमीं

up toofan

नई दिल्ली, 13 मई  (इ खबरटुडे)। दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज शाम चार बजे अचानक बदल गया. अचानक तेज हवा के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी. हरियाणा के झज्जर-जींद में तेज हवाओं ने कहर मचाया. दिन में ही अंधेरा हो गया. दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. हरियाणा के झज्जर में ओले गिरने की खबर है. मध्य प्रदेश में भी मौसम बदल गया है. कई जगह सड़क पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने की 21 सूचनाएं मिलीं. इसमें दुर्गापुरी चौक, प्रीत विहार, एम्स के पास, शहीद भगत सिंह मार्ग, वीर सिंह मार्ग, तीन मूर्ति इलाके शामिल हैं.

आईजीआई एयरपोर्ट पर तेज आंधी के बाद 10 विमानों का रूट बदला गया.

खराब मौसम के बाद मेट्रो की की द्वारका-नोएडा ब्लू लाइन पर आधे घंटे तक मेट्रो सेवा बाधित रही.

दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को खराब मौसम के चलते फिलहाल रोका गया.

श्रीनगर से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन्स की एक फ्लाइट को डायवर्ट कर अमृतसर के लिए रवाना कर दिया गया है.

दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कार्यक्रम था. इसके लिए टेंट लगाए गए थे जो आंधी में उड़ गए.

इससे पहले दिल्ली में रविवार सुबह काफी गर्मी रही. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक यह इस सीजन की सबसे गर्म सुबह रही. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में 60 फीसदी आर्द्रता दर्ज की गई.

हरियाणा में हुआ नुकसान

गुरुग्राम में काले बादलों और धूल भरी आंधी की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया. झज्जर में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं. यहां पर तेज हवा की वजह से सड़कों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आईपी एक्सटेंशन में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिस्सा लेना था. तूफान के चलते इस कार्यक्रम का तंबू उखड़ गया.
इन राज्यों के लिए अलर्ट

दिल्ली समेत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, मिजोरम, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवाओं और तूफान का अनुमान जताया गया है.

यूपी के लिए चेतावनी

इससे पहले मौसम विभाग ने आज और कल के लिए फिर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के मुताबिक, इन दो दिनों में फिर से यूपी में आंधी, तूफान और बारिश का खतरा है. मौसम विभाग ने यूपी सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन भी अलर्ट पर है. शासन की तरफ से सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया है और किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

दो बार कहर बरपा चुका है तूफान

इससे पहले इसी हफ्ते नौ जिलों में तूफान और बारिश के चलते 16 लोगों और 22 जानवरों की मौत हुई. जबकि 25 लोग घायल हो गए थे और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.

वहीं, 2 मई को आए भयंकर तूफान के कहर से 73 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 91 व्यक्ति घायल हुए थे. इस आंधी तूफान में करीब 150 पशु भी मारे गए थे. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने यूपी के लिए अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत 13 और 14 मई को भयंकर तूफान आने की आशंका है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds