November 23, 2024

जिला पंचायत सदस्य के लिए सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को

जिले के समस्त जनपदों में निर्वाचित सदस्यों की घोषणा

रतलाम 27फरवरी(इ खबरटुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28फरवरी को प्रातः10.30बजे कलेक्टोरेट रतलाम पर होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोेयल ने सारणीकरण कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर को दायित्व सौंपा है। निर्वाचन की घोषणा के उपरांत निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में हुए मतदान के उपरांत सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जा रहा हैं।आज जनपद पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा के साथही निर्वाचित सदस्यों को रिटर्निंग अधिकारियों व्दारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी जनपद क्षेत्र के लिए सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य आज संबंधित रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर किया गया। रतलाम जिला मुख्यालय पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में जनपद पंचायत रतलाम के सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी  अवधेश शर्मा व्दारा की गई तथा निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

निर्वाचित रतलाम जनपद सदस्य

रतलाम जनपद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक-कृष्णा भंवरलाल राठौर नौगावांकला, 2-संगीता मुकेश मालवीय बडोदा,3-अनीता प्रभुलाल गुणावद,4-चंदाबाई आनंदीलाल जाट नेगडदा, 5-आराधना कुंवर लोकेन्द्रसिंह बांगरोद,6-नाथुलाल भेरूलाल बोडाना पंचेड,7-आशाबाई सोहनलाल पाटीदार डेलनपुर, 8-गंगाबाई पारगी काचलापाडा,9-भूपेन्द्रसिंह सेजावता, 10-भागवंतीबाई मांगीलाल मालवीय जडवासाकला, 11-जुझारसिंह जोधा लूनेरा,12-राधाबाई पटेल बंबोरी,13-जसराज जाट काठडी,14-राजेन्द्रसिंह जाधव नगरा, 15-बाबूलाल मथूरी,16-वेशा नारायण बागेडिया,17-रेखा गोदिया करमदी, 18-लीलाबाई गिरवाल भाटी बडोदिया,19-धर्मेन्द्र दिनेशचन्द्र पाटीदार दंतोडिया,20-कैलाश पटेल भाटी बदोदिया, 21-भेरूलाल खदेडा तितरी,22-गीता धर्मा पिपलखूंटा,23-भंवरलाल बावडीखेडा,24-ताराचंद राजाराम पाटीदार सिमलावदा, 25-अश्विन ओहरी झरखेडी।

You may have missed