जनपद रतलाम में मुख्यमंत्री कौशल एवं कौशल्या योजना का शिविर 23 जून को
रतलाम 22 जून (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं एवं महिलाओं को प्रशिक्षित एवं स्वावलंबित करने हेतु चलाई जा रही मुख्यमंत्री कौशल योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना का शिविर दिनांक 23 जून 2017 को जनपद पंचायत रतलाम में आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवा एवं महिलाऐं भाग ले सकते हैं।
जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिन्डौर ने बताया कि उक्त योजना में सरकार द्वारा युवाओं एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाऐं चलाई गई हैं जिसमें आवेदकों की पात्रता हेतु 15 साल से अधिक उम्र के युवा एवं महिलाऐं पात्र होकर एनएसक्यूएफ पाठ्यक्रमों में भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के तहत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवश्यक होकर आवेदकों का चयन प्रत्येक पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मैरिट के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों के ऑनलाईन चयन की कार्यवाही की जायेगी जिसमें प्रशिक्षण की अवधि 15 दिवस से लेकर 9 महीनें (लगभग 100 से 1200 घंटे) तक होगी।
उन्होने बताया कि शिविर में हैल्थकेयर, टेलीकॉम, रीटेल, सिक्युरिटी, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोटिव, आईटी एवं आईटीईएस, बैंकिग एण्ड फायनेंशियल सर्विसेस, एग्रीक्ल्चर, फर्नीचर एण्ड फिटिंग्स, प्लंबिग, ग्रीन जॉब्स, अपैरल मेड-अप्स एण्ड होम फर्नीशिंग, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी, इलेक्ट्रॅानिक्स एण्ड हार्डवेअर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, कैपिटल गुड्स, डोमेस्टिक वर्कर, फूड प्रोसेसिंग आदि सेक्टर से संबधित प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं एवं महिलाओं को शासन की योजनानुसार लांभावित किया जावेगा।