January 26, 2025

जनपद पंचायत पिपलोदा मैं मनरेगा कार्यों से 3000 से ज्यादा श्रमिकों को मिल रहा रोजगार

thumbnail (1)

रतलाम,26 मई (इ खबरटुडे)। राज्य शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में बाहर से लौटकर आए श्रमिकों को रोजगार देने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर व्यापक पहल की गई है।

जिले की जनपद पंचायत पिपलोदा क्षेत्र में मनरेगा कार्यों से 3381 श्रमिकों को अपने गांव में ही रोजगार मिल रहा है, इससे श्रमिक खुश हैं उनको बाहर से लौट कर आते ही आजीविका के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा है और अपने गांव में काम मिल गया है।

जनपद सीईओ सुश्री अल्फिया खान ने बताया कि जनपद पंचायत पिपलोदा की 52 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में काम संचालित किए जा रहे हैं। इसके तहत 2637.41 लाख रूपए लागत के 692 कार्य जारी हैं। इनमें अधिकतर कार्य जल संवर्धन तथा जल संरक्षण के हैं। इनमें तालाब मरम्मत, स्टॉप डेम मरम्मत, कंटूर ट्रेंच इत्यादि कार्य सम्मिलित हैं।

पिपलोदा की ग्राम पंचायत रिछा देवड़ा में मनरेगा के तहत संचालित कार्य से गांव के समरथ, श्यामूबाई, मांगूसिंह जैसे अनेक श्रमिकों को रोजगार कार्य मिला है। ये श्रमिक अन्य स्थानों पर लाकडाउन में फंसे थे, अब लौट कर अपने गांव आए हैं तो आते से ही इनको रोजगार कार्य मिल गया।

सभी श्रमिक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पूरे प्रदेश में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए विशेष पहल के साथ मनरेगा योजना में कार्य खुलवाए हैं।

You may have missed