November 24, 2024

चार हजार लीटर केरोसीन का पुनर्बंटन किया गया

रतलाम 5 मई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने चार हजार लीटर केरोसीन आबंटन को रतलाम नगर में कार्यरत हॉकर्स को पुनर्बंटित किया है। प्रत्येक हॉकर को माह के लिए दो सौ लीटर केरोसीन प्रदाय किया गया है। इस प्रकार कुल बीस हॉकर्स को निर्धारित प्वाईन्ट्स पर उपभोक्ताओं में वितरित करने के लिए केरोसीन आबंटित किया गया है।प्रत्येक गुरूवार को पांच हॉकर्स तयशुदा प्वाईन्ट्स पर केरोसीन का विक्रय करेंगे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि निर्धारित स्टाक रजिस्टर एवं विक्रय रजिस्टर का आवश्यक रूप से संधारण किया जाए। केरोसीन के क्रय या विक्रय के लिए संग्रहण ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे बाजार में केरोसीन की सहज उपलब्धता तथा पूर्ति बनाए रखने में दिक्कत हो। कलेक्टर ने हॉकर्स को सचेत किया है कि वे विक्रय के लिए निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर केरोसीन का विक्रय नहीं करें। केरोसीन का आरंभिक स्टाक तथा विक्रय मूल्य अपने कारोबार के परिसर के किसी प्रमुख स्थान पर देवनागरी में प्रदर्शित करना होगा।हॉकर्स प्रत्येक शनिवार को समाप्त होने वाले सप्ताह के केरोसीन क्रय-विक्रय की जानकारी अनुज्ञापन प्राधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। हॉकर्स एवं फुटकर लायसेंसी से निर्धारित केरोसीन वितरण व्यवस्था का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के सहायक या कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की होगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी  के.एस.ब्रााहृणे ने बताया कि केरोसीन हॉकर्स प्रत्येक गुरूवार को पांच निर्धारित प्वाईन्ट पर केरोसीन की बिक्री करेंगे। इनमें थाना औद्योगिक क्षेत्र के सामने रतलाम,हाट रोड सीएसपी आफिस के सामने, त्रिपोलिया गेट रतलाम, मोचीपुरा पुलिस चौकी के सामने रतलाम तथा थाना स्टेशन रोड के सामने रतलाम शामिल है। श्री ब्रााहृणे ने जानकारी दी कि केरोसीन 15 रूपए 86 पैसे प्रति लीटर की दर से बिना राशनकार्ड के वितरित किया जा सकेगा।

You may have missed