December 26, 2024

उरी में हुए आंतकी हमले को लेकर मंगलवार सुबह साढे नौ बजे निकलेगा पैदल मार्च

rtm-20

आतंकी हमले का जवाब देना जरूरी  ,मंगलवार को पैदल मार्च 

रतलाम,19 सितम्बर(इ खबरटुडे)। जम्मू.कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड हेडक्वाटर पर हुए आंतकी हमले में सेना के 17 जवानों के शहीद होने के बाद से पुरे देश की जनता में इस घटना को लेकर आक्रोश है और सभी इस हमले का जवाब देने की मांग कर रहे है।

आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रध्दांजलि देने और इस घटना के गुनहगारों को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग को लेकर रतलाम प्रेस क्लब के तत्वावधान में सोमवार को पावर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन में शहर के सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, खेल संस्थाओं, व्यायामशालाओं  एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एक स्वर में घटना की निदंा करते हुए शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए  शहर में पैदल मार्च निकालने और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। पैदल मार्च 20 सितम्बर मंगलवार को सुबह साढे 9 बजे महाराणा प्रताप चौराहे सैलाना बस स्टैण्ड से निकाला जाएगा।
जम्मू.कश्मीर के सेना कैम्प पर हुए हमले से  हर देशवासी सकते में है। हमले ने पड़ोसी देश के नापाक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है और अब हर देशवासी चाहता है कि सैनिकों की शहादत को सम्मान देते हुए आंतक को पनाह देने वाले मुल्क और दोषियों को मुहं तोड़ जवाब दिया जाए। आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रध्दाजंलि देने के लिए सोमवार को रतलाम प्रेस क्लब द्वारा प्रेस क्लब भवन में बैठक का आयोजन किया गयाए जिसमें प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ ही शहर के प्रबुध्दजन और सामाजिक एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजुद थे।
पाकिस्तान को मिले मुंहतोड़ जवाब 
बैठक में उपस्थितजनों में अपने विचार रखे और नगर की सामाजिक संस्थाओं और राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने रतलाम प्रेस क्लब के बैनर तले दलगत राजनीति से उपर उठते हुए देशहित में एक साथ आते हुए सामुहिक रुप से पैदल मार्च निकालने और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लियाए जिसके माध्यम से आमजनता की भावनाओं को पीएम तक पहुंचाते हुए हमले का मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की जाएगी। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि पैदल मार्च 20 सितम्बर मंगलवार को सुबह 9रू30 बजे महाराणा प्रताप चौक सैलाना बस स्टैण्ड से निकाला जाएगाए जिसमें ज्यादा से ज्यादा की संख्या में उपस्थित होकर अपनी देशभक्ति का परिचय देने की अपील की गई है। बैठक मे उपस्थित विभिन्न एशोसिएशनए संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराने की बात कही। बैठक में उपस्थितजनों में आंतकवादी हमले को लेकर अपने विचार भी रखें।
कठोर निर्णय लेने का वक्त 
अभी भी नहीं जागें तो कभी भी नहीं जागेंगे। देश के लिए यह समय कठोर निर्णय लेने का है। हम शहीदों की शहादत को दिल से श्रध्दाजंलि देते है और पैदल मार्च को सफल बनाने की अपील करते है।
.महेन्द्र गादियाए चेयरमेन रेडक्रास सोसायटी
अब समय आ गया है कि जब देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हर देशवासी यही चाहता है।
.शैलेन्द्र डागाए पूर्व महापौर
देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को प्रणाम करते है। आज हर देशवासी शहीदों के  बलिदान पर दुरूखी और घटना को लेकर आक्रोशीत भी है। अब दुनिया को बताने का समय आ गया है कि हिन्दुस्तान कमजोर नहीं है और जो भी उसकी और बुरी निगाह से देखेगा उसको परिणाम भुगतना होगा।
विनोद मिश्रा;मामाद्धए शहर कांग्रेस अध्यक्ष
शहीदों के बलिदान को सलाम करते है। हम सभी देश पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले इन सपूतों को श्रध्दाजंलि देते है। देश के दुश्मनों को सबक सिखाने की जरुरत है और सभी देशवासी अब यहीं चाहते है।
.मनोहर पोरवालए उपाध्यक्ष भाजपा
शहीदों को हम श्रध्दाजंलि देते है। विगत कई वर्षो से हम आंतकि वारदातों को सहन कर रहे हैए लेकिन सहन शक्ति की भी सीमा होती हैए जो अब समाप्त हो रही है। आंतकि हमले का  मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।
.श्रीमती यास्मिन शैरानीए नेता प्रतिपक्ष नगर निगम
एक फौजी तैयार करने में वर्षो लगते है। जवानों सी शहादत देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हम सभी शहीदों को नमन करते है और सरकार से मांग करते है कि नापाक  हरकत करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाए।
.भगतसिंह भदौरिया स्वास्थ्य समिति प्रभारीए नगर निगम
शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसी परिस्थितियों में दलगत राजनीति से उपर उठकर हम सभी एक है। रतलाम प्रेस क्लब के तत्वावधान में निकाले जा रहे पैदल मार्च को सफल बनाना हम सभी का दायित्व है और हम इसे पुरा करेंगें।
झमक भरगटए सराफा एशोसिएशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
जवाहर व्यायामशौला की और से मैं देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रध्दाजंलि देता हूं। प्रधानमंत्रीजी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तर्ज पर निर्णय लेना होगा। देश के लिए हम सब एक है।
.राजीव रावत पूर्व पार्षद एवं सचिव जवाहर व्यायामशाला
देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बिलदान देने वाले शहीदों की शहादत को
हम सलाम करते है। मुस्लिमसमाज  इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। हर सरकार से मांग करते है कि नापाक हरकत करने वाले लोगों को कड़ा सबक सिखाया जाए।
.मोण्युनुस ताज समाजसेवी
शहीदों को हम सच्चे दिल से श्रध्दाजंलि देते है। हम अपील करते है कि पैदल मार्च में पुरा रतलाम शहर शामिल हो और इस दौरान अपने व्यापार.व्यवसाय को कुछ समय के लिए बंद रखकर शहीदों को श्रध्दाजंलि अर्पित की जाए।आज हर हिन्दुस्तानी चाहता है कि घटना का कड़ा जवाब दिया जाए।
अरविंद मेहता महामंत्री धर्मदास जैन मित्र मंडल
घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। एसी घटना पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिएए इसके लिए  प्रधानमंत्री को देश की जनता की भावना से अवगत कराने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाना चाहिए।
.सुषमा श्रीवास्तव सामाजिक कार्यकर्ता
मण्प्रण् आंचलिक पत्रकार संघ की और से मैं घटना की निंदा करते हुए शहीदों को श्रध्दाजंली देता हूं। अब समय आ गया है कि जब सरकार को देश हित में कड़े कदम उठाना चाहिए।
.रमेश टांक अध्यक्ष मण्प्रण् आंचलि पत्रकार संघ
हम शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित करते हैए साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि अब ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है। रतलाम प्रेस क्लब के आयोजन में पुरा कर्मचारी संगठन साथ है।
.श्याम टेकवानीए कर्मचारी नेता
लायंस क्लब भारतीय जीवन बीमा निगम गायत्री परिवार की और से मैं शहीदों को श्रध्दाजंलि  अर्पित करता हूं।
.रत्नदीप निगम एसामाजिक कार्यकर्ता 
घटना को लेकर देश की जनता में आक्रोश है और सभी सख्त कार्रवाई चाहते है। हम शहीदों को श्रध्दाजंलि देते हुए उनके परिवार को भरोसा दिलाते है कि दुरूख की इस घड़ी में पुरा देश उनके साथ है।
.पवन सोमानी  पूर्व पार्षद
देश के वीर सैनिक आए दिन आंतकी हमलों में शहीद हो रहे हैए यह चिंता और दुरूख का विषय है। सभी देशवासियों को अब मिलकर चिंतन कर कुछ करने का समय आ गया है।
.अजीत मेहता वरिष्ठ पत्रकार
रतलाम प्रेस क्लब की अल्प सूचना पर आप सभी यहां आए और देशभक्ति का परिचय दियाए इसके लिए प्रेस क्लब की और से मैं साधुवाद देता हूं। शहीदों को हम सभी श्रध्दाजंलि अर्पित करते है। देश की खिलाफ हो रही आंतकी घटनाओं और गतिविधियों से आज हर देश वासी आक्रोशीत है और सभी कठोर कार्रवाई चाहते हैए इसीलिए रतलाम प्रेस क्लब के माध्यम से प्रधानमंत्री और सरकार तक आमजनता की आवाज को पहुंचाने के लिए मंगलवार सुबह 9रू30 बजे महाराणा प्रताप चौराहेए सैलाना बस स्टैण्ड से पैदल मार्च निकाले जाने का निर्णय लिया है। मैं सभी सामाजिक संस्थाओंए राजनैतिक दलोंए शैक्षणिक संस्थाओं आदि से अपील करता हूं कि इस पैदल मार्च में शामिल होकर अपनी देशभक्ती का परिचय दे और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएं।
.सुरेन्द्र जैन;ललवानीद्ध अध्यक्ष रतलाम प्रेस क्लब
इन्होने भी किया संबोधित
बैठक को उद्योग संघ के संदीप व्यासए समाजसेवी सुनील शर्माए अशोक जैन ;लालाद्धए नरेन्द्र अग्रवालए विजयसिंह चौहानए प्रेमलता दवेए सईद कुरैशी आदि ने भी संबोधित किया। बैठक के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजित मेहताए ऋषिकुमार शर्माए उमेश मिश्राए नरेन्द्र जोशीए जितेन्द्रसिंह सोलंकीए जलज शर्माए अमित निगमए मुकेशपुरी गोस्वामीए अदिति मिश्राए मुबारिक शैरानीए इंगित गुप्ताए हेमेन्द्र उपाध्यायए दिनेश दवेए रितेश मेहताए सुधीर कुमार जैनए देवकीनंदन पंचोलीए दिव्यराजसिंहएसाजीद खानए समीर खानए विरेन्द्र हितीयाए हर्ष दशोत्तरए मोतीलाल जैनए आनंद एमण्ण्कृष्णानीए नरेन्द्र श्रेष्ठए राजेन्द्र पितलियाए विष्णु प्रसाद भाग्यवानीए तेजपालसिंह राणावतए हमीद खानए मोण् सलीम मेवए समाजसेवी अनोखीलाल कटारियाए सुदर्शन पिरोदियाए अशांक जैनए शाहीद मीरए अरविंद सोनीए सुनील पारिखए चंदनमल छाजेड़ए सचिन तिवारीए दिनेश शर्माए शिवनारायण हाडाए सीए गोपाल राठीए भारतसिंह सोलंकीए विनोद करमचंदानी आदि मौजुद थे। संचालन पत्रकार अजीत मेहता ने किया और आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन;ललवानीद्ध ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds