उत्साह एवं उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने फहराया राष्ट्र ध्वज
रतलाम ,15 अगस्त (इ खबर टुडे )स्वतंत्रता दिवस समारोह रतलाम जिला मुख्यालय पर उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिला पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। उन्होने परेड का निरीक्षण किया। श्रीमती सुन्द्रियाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम दिये गये संदेश का वाचन किया।
इसके उपरांत हर्ष फायर के माध्यम से जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। श्रीमती सुन्द्रियाल ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बालमुकुन्द साधु, राजमल चौरडि़या का अभिनंदन किया। मध्यप्रदेश गान के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, कृषक आयोग के अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला पुलिस अधीक्षक अमितसिंह उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सशó बल एवं एन.सी.सी.तथा स्काऊट एण्ड गाईड दलों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक खिलावनसिंह कंवर ने किया। उनके साथ सुबेदार रविशंकर वर्मा सेकेण्ड कमांडर थे। परेड में 12 दलों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि श्रीमती सुन्द्रियाल ने परेड कमाण्डर्स का परिचय प्राप्त किया। उन्होने रंगारंग गुब्बारे छोड़कर देश की सांस्कृतिक परम्परा को अभिव्यक्त किया।
समारोह में नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समता शिक्षा निकेतन, गुरूतेग बहादुर एकेडमी, गुजराती समाज स्कूल, नोबल इंटरनेशनल स्कूल, मार्निग स्टार स्कूल तथा रतलाम पब्लिक स्कूल द्वारा सांस्कृति प्रस्तुतियॉ दी गई। विद्यार्थियों ने देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम पुरूस्कार रतलाम पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरूस्कार मार्निग स्टार स्कूल एवं तृतीय पुरूस्कार नोबल इंटरनेशन स्कूल को प्रदान किया गया।
मार्च पास्ट के लिये श्रेष्ठता पुरूस्कार
समारोह के दौरान की गई परेड के लिये श्रेष्ठता पुरूस्कार प्रदान किया गया। परेड का प्रथम पुरूस्कार 24वीं बटालियन एस.एफ.कम्पनी, द्वितीय पुरूस्कार एनसीसी सिनियर डिविजन गर्ल्स कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, तृतीय पुरूस्कार डाग स्क्वायड को प्रदान किया गया। पुरूस्कार परेड कमांडर्स द्वारा प्राप्त किये गये।
उत्कृष्ट कार्य हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी पुरूस्कृत
आशीष चौरसिया भी हुए सम्मानित
मुख्य अतिथि श्रीमती सुन्द्रियाल द्वारा श्रेष्ठ कार्याे के लिये अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया। उन्होंने राज्य बिमारी सहायता योजनान्तर्गत विगत एक वर्ष में जिले में 214 गरीब बीपीएल लोगों को राहत राशि प्रदान कर उपचार में सहायता पहुॅचाने के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी आशीष चौरसिया को सम्मानित किया। कलेक्टर ने सब इंस्पेक्टर शिवांशु मालवीय, टीआई दो बत्ती थाना अजय सरवान को भी उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किया। वन मण्डल अधिकारी कार्यालय के तीन, एसडीओ रतलाम ग्रामीण के तीन, उप संचालक अभियोजन, डिस्ट्रीक कम्पांडेड के चार, सैनिक कल्याण कार्यालय के एक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के पॉच, कलेक्टोरेट कार्यालय के चार, सिविल सर्जन कार्यालय के 6, एसडीओ रतलाम ग्रामीण के एक, स्वास्थ्य विभाग के दो, स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था के एक कर्मचारी को पुरूस्कृत किया गया।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने राज्य स्तरीय पुरूस्कारों में स्वच्छता पुरूस्कार प्राथमिक विद्यालय रूपनगर को प्रदान किया गया। नर्मदा सेवा यात्रा में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये आठ कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्कृत होने वालों में स्वच्छ भारत अभियान एवं शौचालय निर्माण कार्य में श्रेष्ठ कार्यो के लिये ग्राम पंचायत रोला, ग्राम पंचायत कामलिया एवं नगर निगम रतलाम के स्वास्थ्य अधिकारी को पुरूकृत किया गया। पुलिस विभाग के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य करने वाले निरीक्षक, उप निरीक्षक, एसडीओपी सहित 49 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रेष्ठ कार्य पुरूस्कार प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, पत्रकारगण एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
पुलिस लाईन में किया वृक्षारोपण
मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मुख्य समारोह स्थल के समीप पुलिस लाईन में वृक्षारोपण किया। पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल एवं अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण किया।