November 23, 2024

उज्जैन पुलिस की मदद से सुलझी चैन लूट की गुत्थी

चैन लूट की तीन वारदातोंका खुलासा,माल बरामद

रतलाम,27 मई (इ खबरटुडे)। उज्जैन पुलिस द्वारा पकडे गए एक बदमाश से रतलाम में हुई तीन चैन लूट की वारदातें उजागर हुई। पुलिस ने मार्च के महीने में शहर के अलग अलग इलाकों में हुई चैन लूट की तीन वारदातों का माल भी बरामद कर लिया है। चैन लूट की ये वारदातें दो बदमाशोंने मिलकर की थी। उक्त दोनो ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। आरोपी मोटर साइकिल से रतलाम आते थे और वारदात करने के बाद फिर भाग जाते थे।
मंगलवार शाम को पुलिस कन्ट्रोल रूम पर एसपी डॉ. जी.के. पाठक ने एक प्रेसवार्ता में घटना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि उज्जैन की पुलिस के हाथ आए आरोपी गणेश पिता महादेव गोस्वामी निवासी सब्जी मण्डी उन्हेल (उज्जैन) ने रतलाम शहर में लूट की वारदात करन कबूल किया था। वहां की पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे उज्जैन जेल भेज दिया गया था। सूचना पर से माणकचौक थाना पुलिस उज्जैन  पहुंची और आरोपी गणेश को प्रोटेक्शन वारंट पर रतलाम लेकर आई। जहां न्यायालय से रिमाण्ड पर मिलने पर उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने 14 मार्च को जीवनबाला पति अभय कुमार तलेरा निवासी सेठजी का बाजार से दो तौले की चेन, 25 मार्च को विमला पति कैलाशचन्द्र तिवारी निवासी श्रीनगर कॉलोनी से मंगलसूत्र तथा 30 मार्च को शकुंतला देवी पति अमृतलाल छाजेड निवासी दीनदयाल नगर के गले से दो तोले की सोने की चेन झपटना बताया। उसने उक्त वारदात अपने साथी फुंदासिंह पिता रामसिंह निवासी बडा गांव थाना भाटपचलाना के साथ करना बताया। आरोपी फुंदासिंह वर्तमान समय में खाचरौद जेल में हैं उसकी गिरफ्तारी शेष हैं। डॉ. पाठक ने बताया कि आरोपी गणेश पर माणकचौक थाने सहित स्टेशन रोड, उन्हेल (उज्जैन), जीआरपी (रतलाम), देवास गेट (उौन), नागदा (उज्जैन), महिदपुर (उज्जैन), जिवाजीगंज (उज्जैन) तथा माधवनगर (उज्जैन) में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।

You may have missed